Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रशासन ने महंगापुर होला महल्ला समागम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

 प्रशासन ने महंगापुर होला महल्ला समागम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर में 6 मार्च से आठ मार्च तक चलने वाले विशाल होला महल्ला महान गुरमत समागम की आज उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम तहसीलदार आशीष कुमार सिंह सहित लोग महंगापुर गुरुद्वारा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस मौके पर संपूर्णानगर थाना प्रभारी सियाराम वर्मा एसआई आशीष सेहरावत लेखपाल महंगापुर धीरज मिश्रा गुरुतेग बहादुर मैनेजर सर्वजीत सिंह सुरेंद्र सिंह गिल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं