Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ उत्तर प्रदेश को मिल ही गया नया पुलिस महानिदेशक अब डॉक्टर राजकुमार विश्वकर्मा सभालेगे यूपी पुलिस की जिम्मेदारी

 लखनऊ उत्तर प्रदेश को मिल ही गया नया पुलिस महानिदेशक अब डॉक्टर राजकुमार विश्वकर्मा सभालेगे यूपी पुलिस की जिम्मेदारी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ


लखनऊ डॉ राजकुमार विश्वकर्मा प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक होंगे उन्हें कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया जा रहा है पिछले ग्यारह महीने से डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस डॉ देवेंद्र सिंह चौहान इकातिश मार्च को रिटायर हो गए अट्ठाशी बैच के आईपीएस अफसर थे उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी देवेंद्र सिंह चौहान की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती रही है उनकी सेवानिवृत्ति के साथ प्रदेश के नये पुलिस मुखिया की तलाश तेज हो गई थी अट्ठशी बैच के ही चार अफसर डीजीपी पद की रेस में बताए जा रहे थे इनमें विजय कुमार की सेवानिवृत्ति जनवरी चौबीस में है वहीं डीजी की रेस में एक नाम आनंद कुमार का भी है वह  अगले वर्ष अप्रैल  में रिटायर होंगे इसी बैच के अनिल कुमार अग्रवाल जो कि फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं वह अप्रैल और डॉ राजकुमार विश्वकर्मा मई दो हजार तेईस में रिटायर होने वाले हैं माना जा रहा है पुलिस ऐसे किसी अधिकारी को पुलिस विभाग की कमान सौंपेगी जिसका कार्यकाल लगभग साल भर का हो एक साल पहले जब मुकुल गोयल को पुलिस महानिदेशक पद से हटाया गया था तब भी देवेंद्र सिंह चौहान के साथ आरके विश्वकर्मा डीजीपी पद की दौड़ में थे लेकिन बाजी उनके हाथ से फिसल गई सरकार ने उनके छोटे कार्यकाल के बावजूद वरिष्ठता के आधार पर उन्हें डीजीपी बनाया है

कोई टिप्पणी नहीं