कमलापुर पुलिस को मिली कामयाबी चार नफर वारंटी गिरफ्तार
कमलापुर पुलिस को मिली कामयाबी चार नफर वारंटी गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
पुलिसअधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाए जा रहे वांछित वारंटी व अपराध नियंत्रण के संबंध में अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवम क्षेत्राधिकारी सिधौली के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर राज करन शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चार नफर वारंटी श्याम पुत्र महेश निवासी कुरसंडा,संबंधित परिवाद संख्या 202/18अपराध संख्या 19/18धारा 452/323 भादवि व 3(1) द ध एस सी एस टी एक्ट, बड़कके पुत्र विनोद अवस्थी निवासी ग्राम पलिया मजरा सरैया बल्देव सिंह परिवाद संख्या 64/2017धारा392/323/504/506भा द वि व 3(1) 10एस सी एस टी एक्ट ,विनोद पुत्र महेश निवासी कुरसंडा संबंधित परिवाद संख्या 202/18अपराध संख्या 19/18धारा 452/323भा द वि व 3(1) द ध एस सी एस टी एक्ट तथा महिला वारंटी गंगा देई पत्नी स्वर्गीय गयादीन निवासी पुरैना को संबंधित वाद संख्या3048/06अपराध संख्या 42/2000धारा 420/448/427 आई पी सी में महिला कांस्टेबल मंजू राघव के द्वारा गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराकर समय से न्यायालय भेजा गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिव बहादुर सिंह, हे.का. नासिर खान,का.कमल सिंह ,थे।
Post a Comment