मिल्कीपुर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत : ट्रक पिकअप चालक समेत कई लोगों के खाते में भेजा जा रहा मनरेगा का पैसा
मिल्कीपुर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत : ट्रक पिकअप चालक समेत कई लोगों के खाते में भेजा जा रहा मनरेगा का पैसा
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
अयोध्या- मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरूरपुर में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा मेड के साथ मिलकर गांव के निशक्त ट्रक हुआ पिकअप चालकों तथा बाहर सर प्रदेश में रहने वाले लोगों और कभी भी मनरेगा कार्य में ना जाने वाले लोगों को अपने करीब लोगों को अनियमित तरीके से बड़े पैमाने पर भुगतान किए जाने का ग्रामवासी नूर हसन शेख ने मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करते हुए जांच कराए जाने की मांग की है शिकायतकर्ता ने अपने गांव के मनरेगा मेट धर्मेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने अपने ही परिवार के 7 लोगों हमें स्वयं धर्मेंद्र पुत्र रामानंद द्वारा ₹41000 जितेंद्र पुत्र रामनाथ के नाम से 28000 ₹32 सुरेंद्र पुत्र रामनाथ के नाम से 39570 केंद्र पुत्र रामनाथ के नाम से 35993 तथा अपनी मां देश जो मती पत्नी रामनाथ के नाम से ₹62800 का भुगतान करा दिया गया है यही नहीं चलने फिरने में असमर्थ वृद्ध महिला रूपा पत्नी राम धीरज के नाम से ₹27148 तथा घर से बाहर प्रदेश में रहने वाले दीपक पुत्र राम झूला राम धीरज के नाम यह काम तो ₹12 5112 रुपए रोहित पुत्र नरसिंह के नाम से ₹19600 ₹19650 का भुगतान सुनील पुत्र राम लॉक राम लौट के नाम 34200 ₹600 किराना व्यवसाई तथा दिबांग रविंद्र कुमार के नाम से ₹35880 का भुगतान करा लिया है यह तो मात्र बानगी भर है। अगर वित्तीय वर्ष 2021- 2022 एवं 2022 व 2030 में मनरेगा योजना के तहत हुए भुगतान की गहनता से जांच पड़ताल हुई तो मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत सरूर पुर में बड़ा घोटाला उजागर होने के आसार हैं ।
सचिव ने जल्द ही मामले में होगी
छानबीन शिकायतकर्ता ने मामले में उच्च स्तरीय समिति गठित कराते हुए जांच कराए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी कायम कराने की मांग की है । इस संबंध में सचिव अभिषेक यादव का कहना है ।कि मैं लोगों के बारे में जान नहीं पाया था और भुगतान हो गया जल्द ही इस मामले में मैं स्वयं छानबीन करूंगा
Post a Comment