लखनऊ राष्ट्रपति अभिभाषण पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी आयोजन
लखनऊ राष्ट्रपति अभिभाषण पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी आयोजन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मूजी के बजट अभिभाषण के प्रमुख विषयों पर चर्चा हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है
बीस मार्च तक सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित संगोष्ठी में सभी मंत्री सांसद विधायक जनप्रतिनिधि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शक्ति केंद्रों पर सहभागिता करेंगे
इसके अंतर्गत आज लखनऊ महानगर अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा हैदरगंज तृतीय वार्ड के शक्ति केंद्र ए पर मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी में उपस्थित हुए
मुकेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा जनधन आधार -मोबाइल से फर्जी लाभार्थियों को हटाने से लेकर वन नेशन वन राशन कार्ड तक एक बहुत बड़ा स्थाई सुधार सरकार द्वारा किया गया है बीते वर्षों में डीबीटी के रूप में डिजिटल इंडिया के रूप में एक स्थाई और पारदर्शी व्यवस्था देश ने तैयार की है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में तीन सौ से ज्यादा योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते तक पहुंचा है पारदर्शिता से सत्ताइस लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम करोड़ों लोगों तक पहुंचाई गई हैं वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि ऐसी योजनाओं और ऐसी व्यवस्थाओं के कारण ही करोना काल में भारत करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से नीचे जाने से बचा पाया है उन्होंने कहा जब भ्रष्टाचार रुकता है और टैक्स की पाई पाई का सदुपयोग होता है तब हर टैक्सपेयर को भी गर्व होता है भ्रष्टाचार लोकतंत्र का और सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दुश्मन है
गरीबी हटाओ अब केवल नारा ही नहीं रह गया है सरकार द्वारा गरीब की चिंताओं का स्थाई समाधान करते हुए उसे सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है
गरीब की चिंता को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भारत योजना शुरू की इसके तहत पचास करोड़ से अधिक देशवासियों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई आयुष्मान भारत योजना ने देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया उनके अस्सी हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए देशभर में जन औषधि परियोजना के अंतर्गत करीब नव हजार जन औषधि केंद्र खोले गए इससे बीते वर्षों में गरीबों के करीब बीस हजार करोड़ रुपए बचे हैं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार पांडे मंच संचालक शिवेंद्र मिश्रा विस्तारक राम नरेश मिश्रा व क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Post a Comment