Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पटरंगा गांव में सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन।

 पटरंगा गांव में सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन।



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या।



जनपद अयोध्या के मवई ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र पटरंगा गांव में धूमधाम से सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  इस दौरान उत्कृष्ट सास बहू को स्वास्थ्य महकमे ने सम्मानित भी किया जिसमें से 14 सास बहू जोड़ो,8 आशा बहू वह एक एन एम को सम्मानित किया गया।सीएचओ अंकिता यादव के संचालन में उप स्वास्थ्य केंद्र पर सास बहू सम्मेलन आयोजन किया गया।

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएचसी पटरंगा के डॉ0 वीरेंद्र कुमार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप वर्मा और गांव के सम्मानित सदस्य नवनीत वर्मा,सुनील कुमार,मनोज कुमार,पप्पू वर्मा व जेपी द्विवेदी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं