Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

युवा सेना ने कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर मे किया दीपदान

 युवा सेना  ने कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर मे किया दीपदान



रामनवमी पर दीप जला कर मनाई खुशी


संजीव बाजपेई

श्री न्यूज 24

बांकेगंज 



रामनवमी  के उपलक्ष में युवा सेना बांकेगंज के द्वारा कस्बे में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा सेना के सदस्यों द्वारा एक लक्ष्य निर्धारित कर दीपदान किया गया जिस प्रकार भगवान श्री राम के लंका से विजई होकर अयोध्या पधारने पर अयोध्या वासियों ने पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया था ठीक उसी प्रकार आज रामनवमी को युवा सेना ने राधा कृष्ण मंदिर को   दीपों से सजाने का कार्यक्रम किया आज के कार्यक्रम में  अविनाश अर्कवंशी  सह संस्थापक युवा सेना ने बताया कि हम सभी को आपस मे मिलजुल कर सौहार्द के साथ हर त्योहार को मनाना चाहिए, आज इस कार्यक्रम मे राहुल पटेल, शिवा बाजपेई, नवीन वर्मा, शिवा अर्कवंशी, युवा सेना सह संस्थापक अविनाश  सहित युवा सेना के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा सभी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया

कोई टिप्पणी नहीं