Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मोहम्मदी खीरी श्री राम जानकी मंदिर में रामकथा का आयोजन

 मोहम्मदी खीरी श्री राम जानकी मंदिर में रामकथा का आयोजन



श्री न्यूज 24 /अदिति न्यूज

रीतेश शुक्ला मोहम्मदी खीरी



मोहम्मदी खीरी। श्री राम जानकी मंदिर में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित अवधेश मिश्रा श्रोताओं को कथा श्रवण कराते हुए बताया कि बेटियों को मां गौरी की उपासना अवश्य करनी चाहिए क्योंकि मां गौरी की आराधना पूजन से ही शक्ति स्वरूपा मां सीता को पूर्ण ब्रह्म ज्ञान रूपी श्री राम की प्राप्ति हुई थी। श्री मिश्रा ने बताया कि जनकपुर में एक वाटिका थी जो पुष्प वाटिका थी और लंका में एक वाटिका थी ,जिसे अशोक वाटिका कहा जाता था। अंतर इतना था कि पुष्प वाटिका एक योगी की वाटिका थी और अशोक वाटिका एक भोगी की वाटिका थी। परिणाम यह हुआ की योगी की वाटिका में भक्ति रूपी सीता और ज्ञान रूपी श्री राम की परिणित मिलन के रूप में होती है और अशोक वाटिका में वियोग होता है। अशोक वाटिका को महावीर श्री हनुमान जी के द्वारा तहस-नहस कर दिया जाता है ,इस तरह के मार्मिक कथा तथ्यों को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। विदित कि श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन पिछले 40 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष चैत शुक्ल प्रतिपदा से रामनवमी तक कथा का आयोजन श्री मती रानी बाजपेई के द्वारा किया जा रहा है कथा में मन्दिर के पुजारी महाराज अरविंद नाथ बाजपेई ,सुशील बाजपेई,निखिल तिवारी ,कमलेश सिंह, हरिशंकर तिवारी ,गुलशन कुमार भसीन,सुशील कुमार ,हरभजन सिंह,रीतेश शुक्ला,पुनीत बाजपेई ,सौरभ बाजपेई, कौशिक सिंह,रोहित बाजपेई, आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं