सांसद खेल स्पर्धा का किया गया आयोजन
सांसद खेल स्पर्धा का किया गया आयोजन
श्री न्यूज़ 24 अदिति समाचार पत्र
बांकेगंज खीरी
संवादाता रमेश कुमार चौहान
बांकेगंज खीरी। विकासखंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 10 में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बुधवार को किया गया। खेल स्पर्धा का उद्घाटन विकास खंड अधिकारी प्रदीप चौधरी ने किया। खेल समाप्त होने के बाद जीते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार ने प्रदान किए।
स्पर्धा में कबड्डी, गोला फेंक, लंबी कूद, बाली बाल तथा दौड़ जैसे खेल आयोजित किए गए। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से रोहन कुमार ने प्रथम तथा दीपक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से नैंसी ने प्रथम तथा सरस्वती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक सौ पचास मीटर दौड़ में बालक वर्ग से दीपक ने प्रथम तथा शिवांशू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से अयान बेग ने प्रथम तथा सूरज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग से सलोनी ने प्रथम तथा नैंसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बालक वर्ग से सतीश ने प्रथम तथा रोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से वरुणा मंडल ने प्रथम तथा हरजोत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालक वर्ग से शिवम ने प्रथम तथा रोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से रोली ने प्रथम तथा वरुणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालिका तथा बालक वर्ग दोनों में मैलानी की टीम विजेता बनी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी मैलानी की टीम विजेता बनी।
खेल का उद्घाटन करने जनप्रतिनिधि भले ही नहीं पहुंच सके थे परंतु खेल प्रारंभ होने के लगभग दो घंटे बाद सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कौशल, ग्रंट नंबर 10 की सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नौबत सिंह, आर डी राय राय, दिनेश दिवाकर उत्तम पांडेय वेद प्रकाश गुप्ता आदि भी पहुंचे तथा खेल स्पर्धा समाप्त होने तक मौजूद रहे। खेल समाप्त होने के बाद सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम को आयोजित कराने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बांकेगंज नितेश कुमार, एडीओ पंचायत ओमप्रकाश तथा ग्राम विकास अधिकारी रामरतन राठौर, विश्वजीत पीआरडी जवान व अन्य सहयोगियों की विशेष भूमिका रही।
विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है परंतु इसके लिए मैदान की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। इससे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मेला मैदान में किया जाता है। कुछ माह पहले जो एक स्टेडियम बनवाया भी गया था वह ब्लॉक से 15 किलोमीटर दूर जलालपुर में। इसके पीछे कारण जो भी रहे हो परंतु यदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखंड बांकेगंज में ही किए जाने है तो निश्चित ही एक खेल का मैदान या स्टेडियम की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। सेक्रेटरी अनुज कुमार ने बताया कि खेल के मैदान के लिए जो जगह छोड़ी गई है वह काफी गहरी है। मिट्टी पटवाने में ही चार से पांच लाख रुपए लग जाएंगे। इतने बजट की व्यवस्था करना मुश्किल है। लेखपाल से बात की गई है कहीं ऊंचे स्थान पर परती या बंजर जमीन मिलने पर खेल का मैदान बनवाया जाएगा।
Post a Comment