लखनऊ यूपीपीडब्ल्यूडी का अब तक सबसे बड़ा कारनामा
लखनऊ यूपीपीडब्ल्यूडी का अब तक सबसे बड़ा कारनामा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
उत्तर प्रदेश को सरकार जहा सड़को को गड्ढा मुक्त करने का दावा समय समय पर करती रहती तो वही दूसरी तरफयूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट सरेंडर किया पीडब्ल्यूडी विभाग ने 8914 आठ हजार नौ सौ चौदह करोड़ सरेंडर किए जोसड़कों के लिए आवंटित किए गए जबकि सड़को का बुरा हाल है उसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने वापस कर दिया पैसा
पिछले वित्तीय वर्ष का बजटपीडब्ल्यूडीने लौटाया
सड़कें खस्ताहाल बेहाल क्षतिग्रस्त और टूटी हैंसड़कों को उसी हालत में छोड कर पैसे सरेंडर कर दिएसड़कों के विकास कार्य का पैसा खर्च ही नहीं किया गया आरोपी प्रमुख सचिवपीडीडब्ल्यू का प्रमोशन हुआनरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास के साथ यूपीडा भी
जिसको सस्पेंड करके जांच बैठनी थी उसको इनाम दिया गयामंत्री जितिन प्रसाद की भी जवाबदेही तय नहीं हुई
इतनी बड़ी वित्तीय लापरवाही पर एक्शन नहीं हुआ
इसके बाद ऐसा प्रतीत होता की खस्ताहाल सड़कों पर जनता बेहाल, अफसर मौज में देखना दिलचस्प होगा कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कोई कार्यवाही करते है या सब ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा
Post a Comment