Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बालिकाओं को दी गई गुड टच बैड टच की जानकारी

 बालिकाओं को दी गई गुड टच बैड टच की जानकारी



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ 

 विनय शुक्ला 


समाजिक संस्था श्रीकृष्ण नारायण सेवा सीमित द्वार मिशन स्कूल मे  बच्चो को जागरूक करने के लिये आयोजित की गई कार्यशाला 


सीतापुर। शहर के सीविल लाइन स्थित मिशन स्कूल मे सामाजिक संस्था श्रीकृष्ण नारायण सेवा सीमित द्रारा, साइबर क्राइम , गुड टच बैड टच पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । संस्था की सुनेना जैन गुप्ता ने सीमित का परिचय और कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी । उन्होंने  कहा आप लोग यदि जागरूक रहोगे तो आपके साथ कोई अनहोने नही हो सकती है । उन्होने बच्चो को यौन उत्पीड़न गुड टच बैड टच , स्कूल , कोचिंग घर परिवार आते जाते समय अपने को सुरक्षित रखने के तरीके और अपने विश्वनीय चाहे परिवार के सदस्य, शिक्षक , प्रचार्या से इस सम्बंध मे जानकारी शेयर करने की बात कही सीमित की श्वेता जैन ने  साइबर क्राइम, आन लाइन ठगी , वाट्सअप ,फेसबुक सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुये कहा कि आप लोगो को  संजग रहना है जिससे किसी भी परिस्थितियों मे हमारा किसी भी प्रकार से कोई शोषण न हो । हम सुरक्षित रहे , हमारे व्यक्तित्व का विकास हो इसका ध्यान रखे । शिखा श्रीवास्तव ने बच्चो को  चाइल्ड हेल्पलाइन ,  112 पुलिस  1090 सहित  यातायत  नियमो कि विस्तृत जानकारी दी । कार्यशाला के अंत मे छात्र छात्राओं ने अपने प्रश्नों से जिज्ञासा शान्त की । कार्यक्रम के अन्त मे सीमित द्रारा बच्चो को  गिफ्ट मिठाई आदि देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामन की । इस मौके पर रेखा सक्सेना ,प्रीति  आदि प्रमुख रूप से मैजूद रही ।

कोई टिप्पणी नहीं