भाजपा नेता ने अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर मनाया स्थापना दिवस
भाजपा नेता ने अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर मनाया स्थापना दिवस
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
जिला संवाददाता दल बहादुर पांडेय अयोध्या।
भाजपा एक अनुशासित एवं संगठित व राष्ट्रहित चिंतन की सोच रखने वाला राजनैतिक संगठन है। यह संगठन सकारात्मक सोच के कारण ही भारत वर्ष में एवं कई राज्यों में सत्ता में है। यह बात भाजपा नेता एवं नगर पंचायत कुमारगंज चेयरमैन पद प्रत्याशी बाजार मालिक कुमारगंज विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू पंडित ने बृहस्पतिवार को भाजपा के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कही।
इतना ही अग्गू पंडित ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण करते हुए उनको जल्द स्वस्थ होने की कामना की, तथा मरीजों से उपचार के बारे में भी जानकारियां ली तो मरीज प्रतिमा, शिवा, अमरदीप, माता बदल, मातादीन, राम कुमारी ने बताया कि योगी सरकार में सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं दवाओं के साथ-साथ मरीज को पौष्टिक युक्त भोजन भी अस्पताल की ओर से समय-समय पर दिया जाता है। हम लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर महंगी से महंगी जांचों को लिख देते थे हम लोग जांच व अपना सही से उपचार नहीं करा पा रहे थे लेकिन क्षेत्र में ही अस्पताल संचालित होने से हम गरीबों का बहुत अच्छे से उपचार हो रहा है जो बाहर जांचें एक हजार से दो हजार में होती थी वे जांचें अब एक रुपए के पर्चे पर अस्पताल में ही हो जा रही है। इस मौके पर सीएमएस रजत चौरसिया, डॉ अनमोल पाठक, डॉक्टर दुर्ग विजय, स्वास्थ्य कर्मी सूरज पाठक, शिवानी शर्मा, किरन, प्रेमलता अनीता व भाजपा के पदाधिकारी अनित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment