Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया नगर में निकाय के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी की हुई बड़ी बैठक

 पलिया नगर में निकाय के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर  कांग्रेस कमेटी की हुई बड़ी बैठक 




श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया कलां में कांग्रेस कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल रिशाल अहमद बलराम गुप्ता विनोद गुप्ता तथा रंगरेज समुदाय का बड़ा कुनबा उपस्थित रहा ।

कांग्रेस चेयरमैन पद के प्रत्याशी सूफी अनवार अहमद को रंगरेज  समुदाय का मिला बड़ा समर्थन ।

आंकड़ों की माने तो पलिया कलां में रंगरेज बिरादरी का लगभग 4000 का वोट बैंक है। अपनी बिरादरी तथा अन्य समुदाय के लोगों ने भी सूफी अनवार अहमद को दिया समर्थन । वही कांग्रेस प्रत्याशी सूफी अनवार ने अपनी जीत की प्रबल दावेदार की है।

वही कांग्रेस प्रत्याशी सूफी अनवार अहमद ने पलिया कलां में पार्क बनाने तथा मछली मंडी को नगर पालिका में जगह दिलाने के साथ पलिया कलां बाजार में सड़कों पर गाडियां खड़ी होती है जिससे आम जन मानस को समस्या होती है इसके लिए पलिया कलां में वहां पार्किंग भी नगर पालिका द्वारा बनाई जायेगी । फिलहाल वही पलिया में चुनाव में जीत की प्रबल दावेदारी सभी निर्दलीय तथा दलीय प्रत्याशी कर रहे हैं।

अब जीत का ताज किसके सर होगा यह जानता ही तय करेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं