Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पीड़ित के जमीन पर विपक्षियों द्वारा किया जा रहा जबरन कब्जा

 पीड़ित के जमीन पर विपक्षियों द्वारा किया जा रहा जबरन कब्जा।



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज  यूट्यूब चैनल


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


सूबे की योगी सरकार की केंद्र बिंदु अयोध्या जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार मनबढो की नाक में नकेल कसने की काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मनबढ़ द्वारा पीड़ित के जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है खबर जनपद अयोध्या से है जहां पर दर-दर की ठोकरें खाने को है मजबूर नहीं मिल रहा है न्याय

मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद  पक्षियों द्वारा किया जा रहा है जमीन पर जबरन कब्जा यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित मिल्कीपुर क्षेत्र से है आपको बता दें अयोध्या जनपद मिल्कीपुर क्षेत्र के देवरिया, पोस्ट बारुन बाजार, परगना पश्चिम राठ, का है जहां पर पीड़िता महिला भागवती पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र पाठक द्वारा पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि गांव के भरत सिंह पुत्र गण उदय राज सिंह ऋषि पाल सिंह राजकुमार आदि लोगों द्वारा 1230घ पर जबरन कब्जा कर रखे हैं जोकि पीड़िता महिला के सहन पर सरिया है जिस पर अमादा फौजदारी करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया है पीड़ित महिला ने बताया हमने डीएम से लेकर स्थानीय थाना व चौकी पर चक्कर लगा रही हूँ फिर भी न्याय नहीं मिला वही पीड़िता भागवती ने बताया की न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी स्थानीय पुलिस का ना सुनना सोचने का विषय बन गया है बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि पीड़ित को कब मिलेगा न्याय या फिर पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए कब तक पीड़ित परिवार को दर-दर भटकना पड़ेगा विपक्षियों द्वारा पीड़ित के जमीन पर जबरन कब्जा किया जाता है साथ ही विपक्षी गण अमादा फौजदारी पर उतर जाते हैं पीड़ित द्वारा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर भी आखिर क्यों नहीं सुनता प्रशासन अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। यह फिर इसी तरह चलती रहेगी मनमानी पीड़ित की जमीनों पर होता रहेगा जबरन कब्जा पीडित को कब मिलेगा न्याय

कोई टिप्पणी नहीं