लखनऊ पुंछ मे आतंकी हमले में शहीद हुए पंजाब के चार जवानों को पंजाब सरकार देगी एक एक करोड़ रुपए
लखनऊ पुंछ मे आतंकी हमले में शहीद हुए पंजाब के चार जवानों को पंजाब सरकार देगी एक एक करोड़ रुपए
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
जम्मू और कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहन पर गुरुवार को आतंकी हमला हुआ था इस हमले में शहीद होने वाले पांच जवानों में से चार का संबंध पंजाब से है पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जवानों की शहादत पर शोक जताया इसके साथ ही उन्होंने शहीद चारों जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की शहीद होने वाले जवानों में लुधियाना के मनदीप सिंह गुरदासपुर के हरिकिशन सिंह मोगा के कुलवंत सिंह और बठिंडा के सेवक सिंह का नाम शामिल है शहीद सेवक सिंह: नहीं कर सके बहन की शादी शहादत का जाम पीने वाले सिपाही सेवक सिंह बठिंडा के गांव बाघा के रहने वाले थे वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे उनकी दो बहनें हैं सेवक सिंह ने दो हजार अठारह में सेना ज्वाइन की थी। शहादत की खबर सुनते ही परिवार गम में डूब गया दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है सेवक सिंह ने फोन पर अपनी बहन से कहा था कि अगली छुट्टी में तेरी शादी करूंगा इसके बाद अपनी शादी करूंगा मगर शहादत की खबर से परिवार में शोक की लहर है शहीद हरिकिशन सिंह: तीन साल की बेटी किसको बोलेगी पापा गुरदासपुर जिले के गांव तलवंडी भरथ के लाल हरिकिशन सिंह का नाम भी शहीदों की सूची में शामिल हैसताइश वर्षीय हरिकिशन सिंह उन्चास राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। उन्होंने दो हजार सत्रह में सेना ज्वाइन की थी हरिकिशन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और तीन साल की बच्ची है। फरवरी में ही वे एक महीने की छुट्टी काट कर ड्यूटी पर लौटे थे
Post a Comment