हर बच्चों का यही है नारा शिक्षा का अधिकार हमारा से गूंजे गांव
हर बच्चों का यही है नारा शिक्षा का अधिकार हमारा से गूंजे गांव
श्री न्यूज़ 24 दैनिक अदिति समाचार पत्र
बांकेगंज खीरी
संवाददाता रमेश कुमार चौहान
परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई।
बांकेगंज खीरी विकासखंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 11 के प्रतापपुर गांव स्थित परिषदीय विद्यालय द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराने हेतु जागरूक किया गया तथा शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस पर प्रवेश कराने आए बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया और निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई थी। यह रैली प्रतापपुर और रायपुर गांव तक गई। रैली के वापस आने के पश्चात प्रथम दिवस नए प्रवेश वाले बच्चों का रोली लगाकर स्वागत किया गया तथा परीक्षा में उत्तीर्ण और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों की उपस्थिति में निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम किया गया।
रैली के दौरान बच्चों का उत्साह भी देखते बन रहा था। गांव की गलियां हर बच्चे का यही है नारा शिक्षा का अधिकार हमारा जैसे नारों से गूंजती रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अनूपरेखा और संचालन प्राथमिक अध्यापक राजेश कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम में सारिका, विजय कुमार तथा अन्य अध्यापक अध्यापकों के साथ ही अभिभावक वीरपाल, नीरज, सोमवती आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment