Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया मॉन्टेसरी स्कूल में एक विद्यार्थी द्वितीय स्थान बाकी सभी ने प्रथम स्थान में पास होकर स्कूल का नाम रोशन किया

 पलिया मॉन्टेसरी स्कूल में एक विद्यार्थी द्वितीय स्थान बाकी सभी ने प्रथम स्थान में पास होकर स्कूल का नाम रोशन किया 



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया के सबसे पुराने स्कूल पलिया  मांटेसरी स्कूल ने आज एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। हाई स्कूल रिजल्ट में पिछ्ले 5 वर्षों से चली आ रही लगातार 100% पास होने के क्रम को  में  इस वर्ष भी रिजल्ट 100% देकर जारी रखा । एक विद्यार्थी सेकंड डिवीजन में पास हुआ और बाकी सभी छात्र/  छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन में पास होकर स्कूल का नाम रोशन किया । स्कूल टॉपर  छात्रा मुबश्शरा  ने 82% मार्क्स लाकर स्कूल टॉप किया। स्कूल के अध्यक्ष विजय नारायण महेंद्रा व प्रबंधक अनूप कुमार गुप्ता ने सभी को हार्दिक बधाई दी व स्कूल के सभी अद्यापकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए सारा श्रेय दिया व उनको बहुत बधाई दी।। स्कूल की प्रधानाचार्या  रत्ना बाजपाई ने सभी छात्र छात्राओं को व उनके अभिभावकों को बहुत बधाईयां दी व बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने में मददगार  सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को इस शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद् दिया।

कोई टिप्पणी नहीं