Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल जी टंडन की मूर्ति का किया अनावरण

 लखनऊ प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल जी टंडन की मूर्ति का किया अनावरण


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिमा का किया अनावरण चौक स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज में लगी प्रतिमा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना कौशल किशोर दिनेश शर्मा भी मौजूद  रहे कालीचरण शताब्दी हाल का नाममकण किया गया शताब्दी हाल का नाम लालजी टंडन से रखा गया लालजी टंडन जी ने सदैव लोगों की मदद की सीएम उन्होंने शून्य से शिखर तक की यात्रा की सीएम लालजी टंडन का लखनऊ से आत्मीय लगाव था अटल बिहारी के सपने को उन्होंने आगे बढ़ाया टंडन  ने पूरा जीवन बीजेपी को समर्पित किया बाबू जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा- सीएम कालीचरण संस्थान से उनका विशेष लगाव सीएम राज्यपाल रहते हुए भी उनका लखनऊ मोह नहीं छूटा उन्नीस सौ पांच में कालीचरम कॉलेज की नींव रखी गई थी पुराने शिक्षण संस्थानों की जर्जर हालत देख चिंता हुई' पुराने शिक्षण संस्थानों को ठीक करने आदेश दिया टंडन को अहंकार कभी छू भी नहीं पाया

टंडन की स्मृति से हर लखनऊवासी जुड़ा-सीएम टंडनजी ने कॉलेज़ के भवनों का निर्माण करवाया ये कॉलेज़ आजादी आंदोलन का साक्षी रहा है

कोई टिप्पणी नहीं