Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विकास खंड पलिया कलां खीरी के क्षेत्र पटिहन में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी

 विकास खंड पलिया कलां खीरी के क्षेत्र पटिहन में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी




श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां 



पलिया नगर के ग्राम पटिहन के ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री जल कल योजना में सरकार को चुना लगा रहे है।ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते ग्रामीणों को शुद्ध पीने का पानी नही मिल पा रहा है।लीकेज और ध्वस्त पाइप लाइन को ठीक करने के नाम पर खोदे गए गहरे गड्ढे जो एक माह से बड़ी दुर्घटना को दावत दें रहे है।



ग्राम पटिहन में आए दिन पेय जल की समस्या होती है।जब से टंकी लगी है तबसे ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा है जबकि जल की टंकी का निर्माण 2014 में हुआ था और इसको ग्राम प्रधान को 2018 में सौंप दी गई थी। 



ग्रामीणों का कहना है कि जब से टंकी लगी तबसे अभी तक पानी सप्लाई प्रोपर नही मिल पा रहा है।ग्रामीणों के पूछने परआए दिन एक नया बहाना बना दिया जाता है की कहीं लीकेज है तो कही मोटर खराब है ।



रिपेयरिंग के नाम पर सरकार से लाखों रुपया ठगा जा रहा है।जबकी लगभग बारह गांव के बीच में एक ही टंकी आपरेटर अकेले काम करता है ।

कोई टिप्पणी नहीं