Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत

 आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत



श्री न्यूज 24/अदित न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


आंधी पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 56 वर्षीय धनीराम पुत्र सुखराम निवासी ताजपुर टिकटी की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक गेहूं की मड़ाई के बाद सिवान में पड़े भूसे को ईकट्ठा करने गया था 

 खंडासा थाना क्षेत्र के ताजपुर पूरे टिकटी निवासी धनीराम 1 मई को दिन में 2:बजे के लगभग आई तेज आंधी पानी की चपेट में उस समय आ गया जब वह खेत की मडाई होने के बाद पड़े हुए भूसे को इकट्ठा करने के लिए सिवान में गया था उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए उसे पीएम के लिए भेज दिया है बताया गया है कि मृतक का एक लड़का है और मृतक मुख्य रूप से खेती बाड़ी का काम करता था इस संबंध में मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर राजस्व टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सहायता राशि शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं