Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्राथमिक विद्यालय रेगामऊ में बीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर चखा एमडीएम

 प्राथमिक विद्यालय रेगामऊ में बीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर चखा एमडीएम




संवाददाता महेंद्र कुमार



विकासखंड कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय रेगामऊ में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा बच्चों के  साथ चटाई पर बैठकर एमडीएम में बने दाल चावल को चखा एवं गुणवत्ता परखी खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आपके और हमारे परिवार जैसे हैं उन्हें पौष्टिक आहार देने की व्यवस्था सरकार ने किया है हमारा दायित्व है कि इन्हें पौष्टिक आहार देकर शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रेरित करें जिससे यह विद्यालय जिले में अपना स्थान कायम करें। आप सभी लोग शिक्षण कार्य करने के साथ-साथ बच्चों को दी जाने वाली सारी सुविधाओं के प्रति जागरूक रहें विद्यालय के बच्चे अपने पूरे ड्रेस के साथ मौजूद रहे इसके लिए आप सभी लोग अभिभावकों से मिलकर उन्हें प्रेरित करें । इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका दिवि श्रीवास्तव सहायक अध्यापक रुचि सिंह गायत्री पांडेय व शिक्षामित्र मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं