ग्राम जन चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्या
ग्राम जन चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्या
संवाददाता महेंद्र कुमार
उप ब्यूरो सीतापुर
कमलापुर-पूर्व से निर्धारित ग्राम जन चौपाल का आयोजन ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत ज्योतिशाहआलमपुर के जूनियर हाईस्कूल स्कूल परिसर मे एडीओ पंचायत दिनेश यादव अध्यक्षता मे किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित लगभग आधा सैकडा ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए जन चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणो को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओ के विषय मे विस्तार से बताया ।कार्यक्रम मे रासन कार्ड, नाली निमार्ण, पीएम आवास, पेंसन ,प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित टोटल चार सिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुऐ जिन्हे प्रस्ठाकित करके सम्बंधित अधिकारी को देकर समय से निस्तारित करने के आदेश दिए गए। इस मौके ए डी ओ पंचायत दिनेश यादव ,ब्लॉक मिशन प्रबंधक हर्षित मिश्रा, पंचायत सहायक आकाश कुमार, पंचायत मित्र अमर नाथ, प्रधान ग्राम पंचायत ज्योतिशाहआलमपुर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment