लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : चरम पर पहुंचा क्रिकेट चैंपियनशिप का रोमांच खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन व सम्मान
लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : चरम पर पहुंचा क्रिकेट चैंपियनशिप का रोमांच खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन व सम्मान
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ खेल को लेकर युवाओं की भीतर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है और अगर बात क्रिकेट की हो तब तो उनका जोश सातवें आसमान पर होता है 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप को लेकर भी युवाओं का जोश देखते ही बन रहा है इस लीग को शुरू करने के पीछे डॉ. राजेश्वर सिंह की मंशा थी कि हर खिलाड़ियों को अवसर प्लेटफॉर्म व सम्मान मिले आज इस लीग के माध्यम से युवा अपने खेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं
रविवार को ग्रामीण स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में अंडर ट्वेंटी फाइव स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल गौरी यूथ क्लब और चौहान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चौहान क्रिकेट क्लब ने सारसट्ट रन बनाएं जबकि गौरी यूथ क्लब ने बहत्तर रन बनकार फाइनल में जगह बना लीविजयी टीम के रवि मैन ऑफ द मैच शुभम बेस्ट बैटर तथा चौहान क्रिकेट क्लब के जावेद अली बेस्ट बॉलर चुने गए
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेहटा क्रिकेट क्लब और बिजनौर यूथ क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहटा ने एक सौ उन्तीश रन बनाएं और जवाब में एक सौ उन्नीस रन ही बना सकी बेहटा ने दस रनों से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई बेहटा क्रिकेट क्लब के अमन मैन ऑफ द मैच बादल बेस्ट बैटर तथा रितिक बेस्ट बॉलर चुने गए
नीवा बरौली क्रिकेट क्लब और बिजनौर यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीवा बरौली ने सत्तावन रन ही बना पाई जबकि जवाब में बिजनौर क्रिकेट क्लब ने बासठ रन बनाकर मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और टीम के प्रियम मैन ऑफ द मैच विकास बेस्ट बैटर तथा अंकुर बेस्ट बॉलर चुने गए
Post a Comment