थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा बिना कागज की नेपाली नंबर मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्तियों को पकड़ा
थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा बिना कागज की नेपाली नंबर मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्तियों को पकड़ा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
संपूर्णानगर खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में ऑपरेशन कवच के अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र की सीमा पर वांछित वारण्टी व संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.05.2023 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा ग्राम इन्द्रानगर से नेपाल जाने वाले रास्ते से रणवीर सिंह पुत्र भवानी सिंह पुजारा नि0 बेल्लौरी थाना बेल्लोरी जिला कंचनपुर राष्ट्र नेपाल व ललीत प्रसाद भट्ट पुत्र शंकर दत्त भट्ट नि0 बेल्लौरी थाना बेल्लोरी जिला कंचनपुर राष्ट्र नेपाल से कुल 1,72,500 रूपये भारतीय व 11,650 रूपये नेपाल राष्ट्र का रूपये मय एक अदद नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे उक्त लोगो से पुछताछ की गयी तो कोई भी संतोषजनक जवाब नही दे सके और न ही कोई कागजात प्रस्तुत कर सके।
उक्त बरामद कुल 1,72,500 रूपये भारतीय व 11,650 रूपये नेपाली रूपये व मोटरसाइकिल को मौके पर ही कब्जे पुलिस मे लिया गया। उक्त बरामद माल को सीमा शुल्क अधिकारी पलिया जनपद लखीमपुर खीरी के यहाँ वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
बरामदगी
रणवीर सिंह पुत्र भवानी सिंह पुजारा नि0 बेल्लौरी थाना बेल्लोरी जिला कंचनपुर राष्ट्र नेपाल से 22,500 रूपये भारतीय व 11,650 रूपये नेपाली रुपये
ललीत प्रसाद भट्ट पुत्र शंकर दत्त भट्ट नि0 बेल्लौरी थाना बेल्लोरी जिला कंचनपुर राष्ट्र नेपाल से 1,50,000 भारतीय रूपये
पुलिस टीम
उ0नि0 आदित्य कुमार यादव
हे0का0 बृजमोहन
का0 चमन
Post a Comment