Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ इफको के साथ मिलकर डॉ राजेश्वर सिंह ने खोले महिलाओं के लिए अवसरों के नए द्वार सरोजनीनगर में की इफको बाज़ार मदर यूनिट की शुरुआत

 लखनऊ इफको के साथ मिलकर डॉ राजेश्वर सिंह ने खोले महिलाओं के लिए अवसरों के नए द्वार सरोजनीनगर में की इफको बाज़ार मदर यूनिट की शुरुआत



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


इफको बाज़ार 'मदर यूनिट' का शुभारंभ कर बोले डॉ राजे

लखनऊ शुक्रवार का दिन लखनऊ ही नहीं पूरे देश के लिए खास और अनोखा था मौका था सरोजनीनगर के सिकंदरपुर बंथरा में स्थापित हुए देश के पहले और अपने आप में सबसे अलग इफको बाजार के उद्घाटन का। यह इफको बाजार सबसे अलग और सबसे खास इसलिए है क्योकि यह महिलाओं द्वारा स्थापित महिलाओं द्वारा संचालित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता उनका आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता इफको बाजार मदर यूनिट है जिसकी नींव सरोजनीनगर से लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से पड़ी


सरोजनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व में प्रगति के नित नए आयाम गढ़ते सरोजनीनगर की विकास गाथा में शुक्रवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया मातृशक्ति को सशक्त सामर्थ्य और स्वावलंबी बनाने के लिए संकल्पित डॉ राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में देश के पहले और यूनिक इफको बाज़ार'मदर यूनिट का उद्घाटन किया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के सतत प्रयासों और विश्व की सबसे बड़ी को-ऑपरेटिव संस्था व कृषि क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र को-ऑपरेटिव लिमिटेड   आई एफ एफ सी ओके सहयोग से स्थापित हुए लखनऊ जिले के पहले इफको बाज़ार 'मदर यूनिट' का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है


शुक्रवार को बंथरा स्थित शेखर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ऑडिटोरियम से इफको बाज़ार मदर यूनिट का उद्घाटन कर मातृशक्ति को समर्पित किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि आधी आबादी के विकास के बिना समाज का उत्थान असंभव है आपकी क्षमता सामर्थ्य और शक्ति अतुलनीय है आज महिलाएं हर क्षेत्र में कीतिमान स्थापित कर रहीं हैं उद्यम क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी दस प्रतिशत बढ़ जाये तो देश की जीडीपी में तिरसठ लाख करोड़ रुपये जुड़ेंगे

इफको के बारे में बताते हुए डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि विश्व की नंबर एक सहकारी समिति है इफको किसानों की समृद्धि और कृषि में नवाचार के लिए प्रयासरत है पहले भारत में पचास मिलियन टन खाद्यान का उत्पादन होता था लेकिन अब तीन सौ पंद्रह मिलियन टन खाद्यान का उत्पादन होता है और पचास देश से अधिक देशों को निर्यात किया जाता है जब इफको की शुरुआत हुई थी तब महज सत्तावन सहकारी समितियों की इसमें भागीदारी से स्थापित इफको के आज चार लाख सदस्य हैं इफको साठ तीन सौ पच्चीस करोड़ का सालाना व्यापार करती है बता दें कि नव नवंबर को डॉ राजेश्वर सिंह और इफको के संयुक्त सहयोग से कृषि क्षेत्र में कौशल विकास व स्वरोजगार में महिलाओं की भागीदारी पर विचार गोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें डॉ राजेश्वर सिंह ने महिलाओं रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने, उन्हें ऋण व ट्रेनिंग दिलाने तथा उनके कार्यों को पहचान दिलाने का वादा किया था अब अपने वादे को पूरा करते हुए डॉ राजेश्वर सिंह ने इफको बाज़ार 'मातृ इकाई' का शुभारंभ किया

आगे उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में महिलाएं सशक्त हैं महिलाएं को कार्य करने के अवसर तथा सुविधा-संसाधन उपलब्ध करना मेरा दायित्व है उन्होंने कहा कि सरोजनीनगर में चार सौ चार स्वयं सहायता समूह हैं सभी समूह की महिलाओं को कार्य करने के अवसर ट्रेनिंग लोन सुविधा-संसाधन प्रदान करना मेरा संकल्प है सरोजनीनगर में महिलाओं के लिए अब तक तीस सिलाई सेंटरों की स्थापना कराई गयी है इसी तरह के सौ सेंटर स्थापित किये जाएंगे। इसमें महिलाओं को प्रशिक्षण कार्य के मौके और उनके द्वारा बनाये उत्पादों को बाज़ार दिलाकर उनको सशक्त बनाया जा रहा है डिजिटल लैब की स्थापना कर बेटियों को डिजिटल शिक्षा प्रदान की जा रहीं हैं बच्चों के स्कूलों में झूले लगवाएं जा रहे हैं आज इफको बाजार मदर यूनिट की स्थापना की गयी है आगे दस सेंटर स्थापित करने लक्ष्य है सभी माताओं-बहनों-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना मेरा सपना है जब यह स्वप्न पूरा नहीं हो जाता तब तक मेरा प्रयास जारी रहेगा

डॉ राजेश्वर सिंह के कार्यकुशलता को देखते हुए इफको बाजार सीईओ मधुलिका शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के सभी किसान भाई और महिलाओं के चेहरों पर ख़ुशी है जनता आश्वस्त है कि अब किसी डर किसी शंका की कोई जगह नहीं है क्योंकि उनका अपना मुखिया उनके साथ खड़ा है। वहीँ इफको डायरेक्टर मार्केटिंग योगेंद्र कुमार नें विधायक डॉ राजेश्वर सिंह को सिम्बल ऑफ़ एक्सीलेंस बताते हुए कहा कि डॉ राजेश्वर सिंह की सोच और उनके कार्य अनुकरणीय और अतुलनीय हैं

कार्यक्रम में सरोजनीनगर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए बैग भी बंटवाए गए इस दौरान इफको डायरेक्टर मार्केटिंग योगेंद्र कुमार, इफको बाजार सीईओ मधुलिका शुक्ला सूरजमुखी स्वयं सहायता कृषक समूह की संचालिका महेश्वरी द्विवेदी स्टेट हेड अभिमन्यु राय शेखर कॉलेज ऑफ एजुकेशन निदेशक सी.एल. शेखर शंकरी सिंह अनीता रावत गंगाराम भारती अजीत प्रताप सिंह नेहा सिंह किरण भंडारी प्रियंका समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं