Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को एमएलसी एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया संबोधित

 लखनऊ भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को एमएलसी एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया संबोधित गिनाए राजधानी में नव साल में हुए विकास कार्यों



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ



प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में नव साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैंट विधानसभा में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं  रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ  राजनाथ सिंह जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के संदर्भ में  लखनऊ महानगर कार्यालय कैसरबाग  में आयोजित 'प्रेस वार्ता' को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नव साल के नव प्रमुख आधार सेवा सुशासन गरीब कल्याण नवाचार दृढ़ इच्छाशक्ति भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस नीतिगत पहल साहसिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है इन नव सालों में युवाओं को नए अवसर मिले हैं किसान समृद्ध हुए हैं गरीबों के जीवन में सुधार हुआ है, महिलाओं का उत्थान हुआ है  श्रमिकों को सम्मान मिला है

मुकेश शर्मा ने कहा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैंट विधानसभा आलमबाग में सौ बेड का अस्पताल विधानसभा क्षेत्र में लगभग बारह मिनी ट्यूबवेल और पैतालीस समरसेबल पंप लगवाए  विभिन्न वार्डों में लगभग पांच करोड़ की राशि से नाली और सड़क का निर्माण कार्य कराया गया गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लगभग पांच करोड की धनराशि से जरूरतमंद सौ से अधिक परिवारों को लाभ प्रदान किया कैंट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अवध क्षेत्र चौराहे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण कराया गया केसरी खेड़ा वार्ड में ढाई करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया गया जल निकासी के लिए लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से गहरी सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है


एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र  लखनऊ  वासियों की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं  लखनऊ में छह हजार करोड़ लागत की एक सौ चार किलोमीटर की आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका लगभग पिच्याशी परसेंट काम पूर्ण हो चुका है नवंबर तक आउटर रिंग रोड पूरी तरह से चालू हो जाएगी  सैतालीश करोड़ रुपए की लागत से पैसठ किलोमीटर लंबी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है  डेढ़ किलोमीटर लंबा लाल कुआं नाका फ्लाईओवर पूरा हो चुका है चारबाग रेल स्टेशन उच्चीकरण स्वीकृत कार्य प्रगति पर है चारबाग स्टेशन में  यात्रियों  के प्रवेश  के लिए दूसरे रास्ते का कार्य प्रगति पर है ट्रांसपोर्ट नगर गुड्स स्टेशन के साथ यात्री रेल स्टेशन की भी स्वीकृति शीघ्र होनी है एयरपोर्ट की यात्री क्षमता एक करोड़ करने हेतु तेरह सौ तिरशी करोड़ रुपए से दो नए टर्मिनल का निर्माण कार्य हो रहा है। रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से आरडीएसओ फ्लाईओवर को जोड़ने वाला उपरिगामी सेतु तैयार हो चुका है दो सौ चौतीस करोड़ की लागत से हैदर कैनाल के ऊपर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पचहत्तर परसेंट पूर्ण हो चुका है केजीएमयू में मरीज तामीरदार के ठहरने के लिए एक सौ अट्ठाशी वर्ड का रैन बसेरा का निर्माण कराया आलमबाग क्षेत्र केवार्डों में एक सौ सत्ताहतार करोड़ से नई सिविल लाइन का निर्माण कार्य, केसरी खेड़ा राजाजीपुरम पारा पर रेल ओवर ब्रिज स्वीकृत किया गया

मिल रोड पर निर्मित ऐशबाग फ्लाईओवर पर व्यू कटर पेंटिंग एवं अन्य सड़क सुरक्षा के कार्य मिल रोड पर विशेष मरम्मत के अंतर्गत मार्ग के दोनों किनारों पर इंटरलॉकिंग सुंदरीकरण का कार्य मिल रोड पर स्थाई डिवाइडर निर्माण एवं इंटरसेक्शन सुधार का कार्य कानपुर मार्ग से रायबरेली मार्ग पर इंटरलॉकिंग व सड़क सुरक्षा का कार्य राजकीय मुद्रणालय ऐशबाग में विशेष मरम्मत का कार्य कराया गया

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अशोक तिवारी अमित गोयल मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे भी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं