लखनऊ नई दिल्ली चौबीस जुलाई को पश्चिम बंगाल गोवा गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए डाले जाएंगे वोटउसी दिन होगी गिनती
लखनऊ नई दिल्ली चौबीस जुलाई को पश्चिम बंगाल गोवा गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए डाले जाएंगे वोट उसी दिन होगी गिनती
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
नईदिल्ली चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल गोवा और गुजरात की दसराज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है इसमें बंगाल की छः गुजरात की तीन और गोवा की एक सीटों के लिए चुनाव का एलान किया गया है इसके तहत नामांकन की तिथि तेरह जुलाई और चौबीस जुलाई को वोटिंग होगी इस दिन मतगणना भी होगी निर्वाचन आयोग ने बयान जारी कर कहा कि उच्च सदन में छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दस सदस्य अट्ठायिस जुलाई और अठारह अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं
दस सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म
पश्चिम बंगाल में डेरेक ओब्रायन डोला सेन प्रदीप भट्टाचार्य सुष्मिता देव शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल अठारह अगस्त को समाप्त हो रहा गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल अठारह अगस्त को समाप्त हो रहा है वहीं गोवा से विनय तेंदुलकर का कार्यकाल अट्ठायीस जुलाई को समाप्त होगा
राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल
चुनाव के लिए नोटिफिकेशन छह जुलाई को जारी का जाएगी नामांकन की आखिरी तिथि तेरह जुलाई है उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख सत्रहजुलाई होगी वोटिंग और मतगणना चौबीस जुलाई को होगी
Post a Comment