लखनऊ नई दिल्ली सड़कों के मामले में अमेरिका के बाद भारत का दूसरा स्थान नितिन गडकरी
लखनऊ नई दिल्ली सड़कों के मामले में अमेरिका के बाद भारत का दूसरा स्थान नितिन गडकरी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में किए गए मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत भारत का सड़क नेटवर्क उनसठ प्रतिशत बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया हैगडकरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब एक लाख पैतालीस हजार दो सौ चालीस किलोमीटर है जबकि वित्त वर्ष तेरह चौदह में यह सिर्फ इक्क्यांबे हजार दो सौ सत्तासी किलोमीटर ही था. इस तरह देश के सड़क नेटवर्क में पिछले नौ वर्षों के दौरान उनसठ प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई है
उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस दौरान सड़क निर्माण के क्षेत्र में भारत ने सात विश्व रिकॉर्ड भी कायम किए.गडकरी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व भी चार हजार सात सौ सत्तर करोड़ रुपये से बढ़कर एकतालिश हजार तीन सौ बयालीस करोड़ रुपये हो चुका है उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा टोल राजस्व को वर्ष दो हजार तीस तक एक दशमलव तीस लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है
उन्होंने कहा कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का इस्तेमाल किए जाने से टोल प्लाजा पर वाहनों के इंतजार करने का समय घटकर सैतालीस सेकंड रह गया है उन्होंने कहा कि सरकार इस समय को तीस सेकंड के भीतर लाने के लिए कुछ और कदम उठा रही है.बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क कनेक्टिविटी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 'हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेंगे बजाज टीवीएस और हीरो स्कूटर सौ प्रतिशत इथेनॉल पर चलेंगे
उन्होंने कहा कि अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो सस्ता ये पड़ेगा क्योंकि इथेनॉल का रेट साठ रुपये है जबकि पेट्रोल का रेट एक सौ बीस रुपये प्रति लीटर है साथ ही यह चालीस प्रतिशत बिजली पैदा करेगा
एनएचएआई में पैसा निवेश करने का आग्रह :कॉन्फ्रेंस रूम में बैठे पत्रकारों और अन्य वेतनभोगी कर्मचारियों से आग्रह करते हुए उन्होंने एनएचएआई में अपना पैसा निवेश करने का आग्रह किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि 'एनएचएआई ने बाजार में बड़ी विश्वसनीयता अर्जित की है और लोग वहां निवेश कर रहे हैं.'उन्होंने कहा 'मैं आपसे एनएचएआई में निवेश करने का आग्रह करता हूं. बैंक आपको पांच दशमलव पांच प्रतिसत की ब्याज दर देते हैं लेकिन एनएचएआई प्रति माह आठ दशमलव शून्य पांच प्रतिसत ब्याज दे रहा है एनएचएआई ने बाजार में बहुत सम्मान अर्जित किया है उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों ठेकेदारों श्रमिकों और अन्य अधिकारियों की सराहना की जो बेहतर ढांचागत विकास के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा मिट गया है क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो गया है और पारदर्शी हो गया है
Post a Comment