Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ नई दिल्ली नीट यूजी की काउंसलिंग हो सकती है जुलाई के पहले सप्ताह में

 लखनऊ नई दिल्ली नीट यूजी की काउंसलिंग हो सकती है जुलाई के पहले सप्ताह में



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


नई दिल्ली मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोसों में दाखिले को लेकर जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म होगा नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नीट यूजी की काउंसलिंग जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होने के संकेत दिए हैं इस पूरी प्रक्रिया को तीस अगस्त तक हर हाल में खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं नीट यूजी का यह रिजल्ट तेरह जून को घोषित हुआ थातभी से छात्रों को काउंसलिंग का इंतजार है इस बीच नीट यूजी की यह काउंसलिंग पुराने पैटर्न पर ही होगी इसमें आल इंडिया कोटे की पन्द्रह प्रतिशत सीटों के लिए केंद्रीय काउंसलिंग आयोजित होगी जबकि मेडिकल कालेज की पिस्याची फीसद सीटों के लिए राज्यों के स्तर पर काउंसलिंग का आयोजन होगा हालांकि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने छात्रों को अलग-अलग काउंसलिंग के झंझट से बचाने के लिए इस बार से कामन काउंसलिंग शुरू करने की घोषणा की थी बाद मैं इससे जुड़ी तैयारी और राज्यों की सहमति न मिल पाने से बाद में इस योजना को यह कहते हुए स्थगित कर दिया गया कि इसे अगले साल यानी दो हजार चौबीस से लागू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं