नगर पालिका परिषद पलिया कलां की पहली बोर्ड मीटिंग में सुधा गुप्ता ने रखा अपना प्रस्ताव
नगर पालिका परिषद पलिया कलां की पहली बोर्ड मीटिंग में मोहल्ला रंगरेजान -2 की सभासद सुधा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता ने अपने वार्ड के निम्न विन्दुओ पर शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने हेतु रखाअपना प्रस्ताव
श्री न्यूज़24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर में इन कार्यों पर नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता ने पूरा आश्वासन दिया की जल्द से जल्द किये जायेंगे आपके वार्ड के सारे कार्य व दिनांक 22/06/2023 को क्रश पत्थर फूल चन्द्र के घर के पास (तलैया) का किया जाएगा कार्य(ऐसा दिया गया निर्देश) जिससे की आने जाने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत।
1- पूरे वर्ल्ड में अति आवश्यक 9 रास्तो को बनाये जाने हेतु सभासद सुधा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता ने रख्खा अपना प्रस्ताव।
2- पूरे वार्ड में अति आवश्यक 15 क्रास पत्थर बनाये जाने हेतु सभासद सुधा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता ने रखा अपना प्रस्ताव।
3- वार्ड में जिन जगहों पर पानी पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं हैं वहा पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी।
4- लाइट पोल की भी रखी गई है मांग।
Post a Comment