लखनऊ उन्नाव में दहेज मुक्त विवाह कर पेश की मिसाल चर्चा का विषय बना दहेज मुक्त विवाह
लखनऊ उन्नाव में दहेज मुक्त विवाह कर पेश की मिसाल चर्चा का विषय बना दहेज मुक्त विवाह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
उन्नाव सामाजिक बुराई दहेज प्रथा के विरुद्ध विगत दो वर्षो से जन जागरण कर रही सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अंकित शुक्ला के भाई अश्वनी शुक्ला जो कि इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं अश्वनी शुक्ला का दहेज रहित विवाह संस्कार उन्नाव के प्रमोद बाजपेई की पुत्री नित्या के साथ वैदिक मंत्रोचरणों के द्वारा आचार्य मोहन के सानिध्य में अग्नि भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए सम्पन्न हुआ उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि शिक्षित और उच्च पदस्थ लोग जिस दिन अपने पुत्र और पुत्रियों का विवाह दहेज रहित करने लगेंगे उस दिन इस बुराई को समाप्त होने में देर नहीं लगेगी विवाह को एक मिसाल की तरह रचाया समाज में दहेज आज एक अभिशाप हो गया है कई लोग सरकारी नौकरी लग जाने के बाद उनके रवैये में ही परिवर्तन हो जाता है और शादी करने के दौरान दहेज में मोटी रकम और चार पहिया गाड़ी देने वाले परिवार की बेटी से ही शादी करते हैं करने के लिए तैयार होते हैं ऐसी संशय सोच और दहेज लोभी लोगों के लिए एक दहेज मुक्त शादी का संदेश देने के लिए जनपद के कुसुम्भी निवासी समाजसेवी मनोज शुक्ला ने पुत्र चि0 अश्वनी शुक्ला के विवाह में दहेज के नाम शगुन पर एक रुपया व नारियल लेकर वर -वधु ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में एक दूजे को वरमाला पहनाकर अपने नए जीवन की शुरुआत कर अपने समाज और गांव में एक मिसाल कायम देश में एक ओर दहेज के नाम पर बहुओं और बेटियों को प्रताड़ित करने मारपीट करने व दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे है वही कुछ लोग दहेज न लेकर दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दे रहे है ऐसा ही एक मामला शहर में देखने को मिला है जिसमें वर पक्ष की ओर से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने की पहल करते हुए समाज मे एक नई मिसाल पेश की है मनोज शुक्ला ने दहेज लेने से इनकार कर दिया और दहेज प्रथा खत्म करने की बात की और शादी में नेग के रूप में एक रुपया और नारियल लेने की बात रखी जिसमें दोनों परिवारों ने मिलकर इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संदेश देते हुए समाज मे एक नई मिसाल पेश की है मनोज शुक्ला के पिता अनिरुद्ध शुक्ला सेना से रिटायर्ड कर्मचारी है वही लड़की के पिता मजदूरी का कार्य करते है दहेज मुक्त विवाह कर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं अंकित शुक्ल ने बताया वर्तमान में समाज के युवाओं में दहेज मुक्त शादी करने की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है यह समाज के लोगों में बदलाव समाज की विकास और विकास को लेकर है शादी समारोह में वर- वधु को इस अवसर पर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करते अतिथि राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अभिषेक दीक्षित भाजपा वरिष्ठ नेता ओम तिवारी जी पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन प्रदेश अध्यक्ष ए के दीक्षित युवा समाजसेवी मोहित शुक्ला गोपाल दिक्षित अंकुश शुक्ला अजय तिवारी पप्पू मिश्रा शेखर तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे
Post a Comment