Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ नई दिल्ली पुलिस ने दाखिल की साक्षी मर्डर केस की चार्जशीट

 लखनऊ नई दिल्ली पुलिस ने दाखिल की साक्षी मर्डर केस की चार्जशीट



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल के खिलाफ पुलिस ने आज छह सौ चालीस पेज की चार्जशीट दाखिल की पुलिस ने चार्जशीट में कहा साक्षी और साहिल एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे सत्ताईस मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो साहिल ने उससे बदला लेने का फैसला किया अट्ठाइस मई को जब साक्षी कम्युनिटी टॉयलेट की ओर जा रही थी तभी साहिल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया

चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट पास्कोकी धारा बारह आईपीसी की धारा तीन सौ दोहत्या तीन सौ चौवन ए यौन उत्पीड़न के लिए सजा पाच सौ नौ महिला के अपमान के इरादे से इशारा करना कमेंट करना और एससी-एसटी एक्ट भी जोड़े गए थे मजिस्ट्रेट अदालतएक जुलाई को चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि साहिल चाकू से कई बार लड़की पर वार कर रहा है लड़की घायल होकर जमीन पर गिर पड़ती है इसके बाद भी आरोपी उस पर वार करता रहता है आरोपी लड़की को एक लात मारता है फिर एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक देता है

पुलिस ने चार्जशीट में बताया- मामले की जांच में पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू आरोपी के कपड़े जूते बरामद कर लिए थे सबूत के तौर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज वॉयस सैंपल और बायोलॉजिकल सबूत इकट्ठे किए थे पुलिस ने चौदह बायोलॉजिकल एग्जिबिट एक केमिकल एग्जिबिट चारफिजिक्स एग्जिबिट और एक साइबर एग्जिबिट एफएसएल रोहिणी भेजे थे इसके बाद जांच एजेंसी को सौंप दी गई जिसके चलते केस में काफी मदद मिली आरोपी ने नाबालिग पर चाकू से बीस से ज्यादा वार किए थे उसके शव पर  चौतीस से ज्यादा जख्म मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं