Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ मोहाली हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स के पिता का निधन मोहाली में ली अंतिम सांस

 लखनऊ  मोहाली हरनाज कौर संधू  मिस यूनिवर्स के पिता का निधन मोहाली में ली अंतिम सांस


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


मिस यूनिवर्स दो हजार इक्कीस हरनाज कौर संधू के पिता प्रीतम सिंह संधू सत्तावन का शुक्रवार सुबह हृदयगति रूक जाने से देहांत हो गया प्रीतम सिंह संधू खरड़-लांडरां रोड स्थित शिवालिक सिटी में मोना पैराडाइज सोसायटी के एक फ्लैट में रहते थे गुरुवार की रात सोने के बाद वह सुबह नहीं उठे सुबह उनकी पत्नी ने जब उन्हें बिस्तर पर बेसुध पाया तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रीतम सिंह को मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने संधू परिवार के सदस्यों को बताया कि प्रीतम सिंह की देर रात को हृदयगति रुकने के कारण मृत्यु हो गई उनकी पत्नी सरकारी डॉक्टर हैं बेटी हरनाज कौर संधू और बेटा हरनूर संधू मुंबई में थे पिता की मौत की खबर सुनकर बेटा शुक्रवार दोपहर को ही घर लौटा शाम को करीब चार बजे प्रीतम सिंह संधू का बलौंगी श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया प्रीतम सिंह संधू जिला गुरदासपुर की सब डिवीजन बटाला के रहने वाले थे लेकिन वह कई साल पहले खरड़ में आकर रहने लगे थे दो हजार इक्कीस में बेटी हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स चुने जाने पर वह बेहद खुश थे मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद जब हरनाज कौर अपने घर खरड़ लौटी थीं तब पिता प्रीतम सिंह उन्हें एयरपोर्ट से अपने घर तक खुद कार में खड़े होकर लाए थे

कोई टिप्पणी नहीं