लखनऊ अयोध्या में अभी जारी रहेगी पुलिस जांच पेटीज में नानवेज निकलने का है पूरा मामला अगर जांच में नही मिले कोई सबूत तो सूचना पर होगी एक सौ बयासी की कार्यवाही
लखनऊ अयोध्या में अभी जारी रहेगी पुलिस जांच पेटीज में नानवेज निकलने का है पूरा मामला अगर जांच में नही मिले कोई सबूत तो सूचना पर होगी एक सौ बयासी की कार्यवाही
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
किसी प्रतिष्ठान पर गम्भीर आरोप लगाना आरोपों से सनसनी फैलना और दो वर्गो में द्वेष पैदा करना इसके तीन दिन बाद ही स्वयं के आरोप से मुकर जाना इस समय सोशल मीडिया पर कोई मामला अगर अयोध्या जिले के लोगो पर चर्चा का विषय है तो वह स्टार बेकरी का मामला है अब लोगो के सवाल है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह से सनसनी फैलाए और बाद में स्वयं अपने बयान से मुकर जाय तो इसको लेकर कानून क्या कहता है
इस मामले में हमने सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बात की उन्होने बताया कि मामले में मुकदमा हो चुका है वादी का बयान हो चुका है अब उनको जो कहना है वह कोर्ट में जाकर कहेंअगर कोई एफआईआर दर्ज कराकर बयान देने के बाद बदल जाय तो उसी के खिलाफ कार्रवाई होती है इस मामलें में अभी देखते है कि क्या कार्रवाई हो सकती है इस तरह के मामलों में एक सौ बयासी की कार्रवाई होती है सीओ का कहना है कि अभी इस युवक का बयान हमारे पास नहीं आया है जब बयान आयेगा तो देखते है कि क्या बयान दिया है
शिवनगर कालोनी के रहने वाले अभिनव तिवारी अपने मित्र अर्पित के साथ मंगलवार को गुलाबबाड़ी के पास स्थित स्टार बेकरी में केक लेने गये थे जहां उन्होने पनीर पेटीज खरीदी और उसको खाना प्रारम्भ किया दोनो का आरोप था कि पेटीज में हड्डी जैसा कुछ मिला था। जिसकी शिकायत करने पर वह वहां से चले आये कुछ देर बाद जब यह आभास हुआ कि उनके साथ गलत हुआ है तो पुनः बेकरी पहुंची और यहां फिर से विवाद हुआ जिसके बाद कोतवाली में अभिनव ने मुकदमा पंजीकृत कराया जिसकी तहरीर में पनीर पेटीज में हड्डी मिलने की बात कही गयी थी
घटना के तीन दिन बाद फिर से अभिनव का सोशल मीडिया पर बयान आता है इस बार उसे लगता है कि वह हड्डी नहीं टूथस्टिक थी अपने बयान में अभिनव मामले में अब कोई कार्रवाई न करने की बात कहता है वहीं इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा नुकसान स्टार बेकरी का हुआ जिसमें उसकी मार्केट वैल्यू पर प्रश्नचिन्ह लगा वहीं मामले को लेकर हो रही खाद्य विभाग की जांच में बिना लाईसेंस नानवेज का मीनू पाये जाने पर विभाग ने दुकान सीज कर दिया अब लोगो की निगाहे खाद्य विभाग व पुलिस पर टिकी हुई है कि मामले को लेकर वह क्या कार्रवाई करते हैतिवारी जी बदल गयेसोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
पूरे प्रकरण में सोशल मीडिया पर लोगो का गुस्सा अभिनव तिवारी के उपर आ गया है तिवारी जी बदल गये जैसे शब्दों का प्रयोग लोग कर रहे है वहीं मामले में कई तरह आरोप भी लग रहे है ज्यादातर लोग मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे है धारा एक सौ बयासी के तहत झूठी गवाही देने तथा धारादो सौ ग्यारह के तहत गलत सूचना देने पर कार्रवाई की जाती है
Post a Comment