लखनऊ रायबरेली जिले में फर्जी तरीके से चल रहे हैं दर्जनों अस्पताल आए दिन अस्पताल की घटनाएं आती है सामने
लखनऊ रायबरेली जिले में फर्जी तरीके से चल रहे हैं दर्जनों अस्पताल आए दिन अस्पताल की घटनाएं आती है सामने
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
फर्जी तरीके से चलने वाले अस्पतालों मैं होता है आम जनता का लूटने का कार्य
रायबरेली जनपद में फर्जी अस्पतालों की भरमार दवाखाना के नाम पर एक कमरे में संचालित हो रहा हैअस्पताल
बंद कमरे में महिला एवं लड़कियों का अंधेरे में इलाज,
रायबरेली स्थान किला बाजार के मोहल्ला नदी पीर के काजियाना मामला शहर कोतवाली के अंतर्गत में फर्जी अस्पताल का संचालन डॉक्टर का नाम बबलू उर्फ जावेद जोकि कर रहे हैं बिना डिग्री लेकर के इलाज मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर बन बैठे हैं डॉक्टर जोकि अपना क्लीनिक स्वयं संचालन कर रहे हैं और जो उनके पास स्टाफ है उनके पास भी कोई डिप्लोमा नहीं है रायबरेली की एक ही हादसा जो कि सत्यम हॉस्पिटल की थी उसके बाद भी रायबरेली के आला अधिकारी शहर में खुले क्लीनिक की कोई भी जांच नहीं कर रहे हैं जिससे आए दिन आम जनमानस को ऐसी शिकायतें का सामना करना पड़ता है और कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इस बात को लेकर के ना ही उनके पास मेडिकल लाइसेंस सीएमओ का रजिस्ट्रे लखनऊ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
जोकि इत्यादि डिप्लोमा बी फार्मा ऐसी डिग्री होनी चाहिए जो कि पूछे जाने पर उनके पास ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं था फिर भी मोबाइल करके चला रहे हैं क्लीनिक और इलाज कर रहे हैं वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं किस प्रकार से इलाज हो रहा है झोलाछाप डॉक्टर रायबरेली के जिससे आए दिन कोई न कोई शिकार हो या करता है
Post a Comment