Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हरियाणा में बस और क्रूजर की भिडंत सात लोगों की मौत पच्चीस घायल

 लखनऊ  हरियाणा में बस और क्रूजर की भिडंत सात लोगों की मौत पच्चीस घायल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली



संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


  हरियाणा के जींद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक बस और क्रूजर में आमने सामने की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई है हादसे में पच्चीस लोग घायल हैं घायलों को अस्पताल ले जाया गया है  बताया जा रहा है कि भिवानी रोड़ पर बीबीपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है

हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर भी हादसे में घायल हुए हैं और उनके सिर पर चोट लगी है उन्होंने बताया कि क्रूजर गाड़ी एक कार को ओवरटेक कर रही थी इसी दौरान यह बस से आ भिड़ी उन्होंने बताया कि बस में पंद्रह बीस सवारियां थी जबकि क्रूजर में भी दस कर लोग सवार थे  क्रूजर के ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं