Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी से दो की मौत अमेरिका में लगातार बढ़ रही हैं सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं

 लखनऊ अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी से दो की मौत अमेरिका में लगातार बढ़ रही हैं सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं



अदिती न्यूज श्री 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ



अमेरिका  अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में रविवार तड़के हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और अट्ठायिश घायल हो गए कार्यवाहक पुलिस आयुक्त रिच वर्ली ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पुलिस को रविवार देर रात साढ़े बारह बजे मैरीलैंड राज्य में शहर के ब्रुकलिन पड़ोस में एक सड़क पार्टी में गोलीबारी के बारे में कई कॉल्स मिलीं अधिकारियों ने वहां पहुंचने पर देखा कि बंदूक की गोली से घायल कई लोग पड़े थे पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को घटनास्थल पर अठारह वर्षीय एक महिला मृत पाई गई साथ ही बीस वर्षीय एक पुरुष की भी हत्या की पुष्टि हुई है घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन की हालत गंभीर है

जांच में जुटी पुलिस

वर्ली ने बताया कि अभी तक ना तो फायरिंग करनेवाले संदिग्ध का पता चला है और ना ही उसका मकसद लेकिन ये कोई एक शख्स है जिसकी तलाश की जा रही है बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने भी पत्रकारों से बात करते हुए गोलीबारी की निंदा की। उन्होंने इसके लिए अवैध शस्त्रों को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ होता है कि हमारी सड़कों पर अवैध बंदूकों के अत्यधिक प्रसार और इससे निपटने के लिए सख्त कानूनों की कितनी आवश्यकता है बंदूकों की पहुंच उन लोगों तक नहीं होनी चाहिए जो इसका दुरुपयोग कर सकते हैं

गन कल्चर का नुकसान

अमेरिका के गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार यूएस में यहां के निवासियों से अधिक संख्या में आग्नेयास्त्र हैं साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी विकसित देश की तुलना में बंदूक से होने वाली मौतों की दर सबसे अधिक है साल दो हजार बाइस में निजी बंदूकों की वजह से कम से कम चावलिश हजार तीन सौ सत्तावन लोगों की जान गई है जिसमें  चौबीस हजार नब्बेआत्महत्याएं शामिल हैं जीवीए के अनुसार रविवार की सामूहिक गोलीबारी इस वर्ष होने वाली कम से कम तीन सौ सैतीश वीं घटना थी  बता दें कि सामूहिक गोलीबारी ऐसी घटना को कहते हैं जिसमें बंदूक से हुई फायरिंग में चार या इससे अधिक लोग घायल होते हैं या मारे जाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं