Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिम कॉर्बेट पार्क मे टाईगर डे (दिवस) पर टाईगर डैड

 जिम कॉर्बेट पार्क मे टाईगर डे (दिवस) पर टाईगर डैड ।

---------------------------------------



श्री न्यूज 24 से 

मुकेश रत्नाकर व्यरो चीफ ,

रामनगर नैनीताल उत्तराखंड।


आज दिनांक 29/07/2023 की सुबह तकरीबन 5:30 का मामला सामने आया।ग्राम सावल्दै के ग्रमीण टैहल रहे थे तभी किसी ग्रमीण की नजर उस बाघ पर पहुंची जो कि मारा हुआ था।मारा हुआ बाघ देख ग्रमीणों के होश उड़ गए।तभी वहां के वन ग्रमीण प्रहरी कपिल नेगी वहाँ पहुंचे।जबकि नेचर गाइड मोहन नेगी भी वहाँ मोहज़ूद थे। टाईगर मारा देख उनके भी होश उड़ गए।उन्होंने आनन फानन मे अपने उच्च अधिकारियों को फोन पर सूचना दी।सूचना पर R O बिजरानी बीरेंद्र पाल ,RO ढेला संदीप गिरी ,R O  झिरना संचिता वर्मा मौके पर पहुंचे और मौके का मुआना किया।जबकि आज सी एम धामी जी का एक दिवसीय दौरे पर है।और कई डेलिकेट भी जिम कॉर्बेट आये हुए हैं और लेकिन दुखद समाचार हैं।कि बाघ दिवस वाले दिन ही बाघ की मौत, प्रथम दृष्टिकोण से यही प्रतीत होता है कि मामला आपसी संघर्ष का हैं।ऐसा हमें वन दरोगा अब्दुल सलाम ने बताया।क्योंकि कॉर्बेट मे लगातार बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है।साथ ही बताते चलें कि जिम कॉर्बेट पार्क एशिया का पहला पार्क है।आज बाघ घनत्व के हिसाब से भारत मे पहला राषटीय पार्क है।

कोई टिप्पणी नहीं