लखनऊ गोरखपुर चौरी चौरा में सुबह से ही छलकने लगते हैं जाम नियम को ताक पर रखकर हो रही है मनमानी
लखनऊ गोरखपुर चौरी चौरा में सुबह से ही छलकने लगते हैं जाम नियम को ताक पर रखकर हो रही है मनमानी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
चौरीचौरा गोरखपुर सरकारी लाइसेंस प्राप्त दुकानों का समय सुबह दस बजे से शाम दस बजे तक है कई चौराहों पर सरकारी दुकाने सुबह चार बजे से ही शराब की खुलेआम बिक्री होती है दुकानों के खुलने से पहले और बंद होने के बाद शराब मनमानी तरीके से बेची जाती है चौवन रुपए में आने वाली देसी शराब सत्तर रुपए में बिकती है आपको बता दें सरकारी ठेका खुलने से पहले ही ब्लैक में बेचा जा रहा है देसी शराब चौरी चौरा थाना अंतर्गत फुलवरिया चौराहा भरतपुर तरकुलहा मोड़ एवं तरकुलहा गहिरा जाने वाली मार्ग सरकारी ठेके वाले सुबह चार बजे से ब्लैक में धड़ल्ले से बेच रहे है देसी शराब
Post a Comment