यूनिट जवाहरपुर द्वारा किए जा रहे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण डिप्टी सी सी लखनऊ सतेेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया
यूनिट जवाहरपुर द्वारा किए जा रहे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण डिप्टी सी सी लखनऊ सतेेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया
संवाददाता महेंद्र कुमार
कमलापुर/सीतापुर! सहकारी गन्ना विकाश समिति कमलापुर के अन्तर्गत आने वाले गांव झरशौव्वा मे डालमिया चीनीमिल यूनिट जवाहरपुर द्वारा किए जा रहे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण डिप्टी सी सी लखनऊ सतेेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया प्रदर्शन मे मौजूद किसानो से डिप्टी सी सी वार्ता करके पूछा किसी को कोई दिक्कत तो नही हो रही है अगर किसी को कोई दिक्कत है तो हमसे बता दो और भी कई अहम बाते किसानों से किया इस मौके पर महाप्रबंधक गन्ना डालमिया चीनीमिल यूनिट रामगढ उमाकांत पाठक,केन मैनेजर डालमिया चीनीमिल यूनिट जवाहरपुर अवधेश कुमार सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कमलापुर डॉक्टर दीप शिखा,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति कमलापुर माधव राम,गन्ना सुपरवाइजर रामखेलावन, विनय कुमार सिंह, वरिष्ट गन्ना धिकारी डालमिया चीनीमिल यूनिट जवाहर चन्द्रप्रकाश मिश्रा के साथ बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे
Post a Comment