दो दिन की बारिश में पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर का मैदान बना तालाब
दो दिन की बारिश में पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर का मैदान बना तालाब
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज़ अखबार तहसील पलिया क्राइम रिपोर्टर
रोशन
संपूर्णानगर खीरी। संपूर्णानगर में यह क्षेत्र का एक मात्र ऐसा मैदान है जहां पर क्षेत्र के युवा आर्मी की व पुलिस की तैयारी करते हैं। क्रिकेट खेलते हैं तथा फुटबॉल खेलते हैं। बड़े बूढ़े सब यहां पर सुबह शाम वॉक करते हैं। लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है हमारे इस संपूर्णानगर क्षेत्र का जहां विधायक मंत्री आते तो जरूर हैं लेकिन माला पहन कर तथा रोड-रोड घूम कर वापस चले जाते हैं। परन्तु क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह मैदान तालाब बनता जा रहा है फिर भी किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा है। पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर खीरी के इस मैदान में सिर्फ दो दिन की बारिश में पानी भरने से संपूर्ण मैदान तालाब बन गया है। जलभराव की इस समस्या से क्षेत्रवासियों में नेताओं एवं अधिकारियों के प्रति काफी रोष है।

Post a Comment