मुम्बई आर्यन खान के साथ सेल्फी लेनेवाले केपी गोसावी ने ठाणे जेल में की थी आत्महत्या की कोशिश
लखनऊ मुम्बई आर्यन खान के साथ सेल्फी लेनेवाले केपी गोसावी ने ठाणे जेल में की थी आत्महत्या की कोशिश
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
समीर वानखेड़े ज्ञानेश्वर सिंह और फिल्म एक्टर शाहरुख खान के बीच लड़ाई की वजह बने केपी गोसावी ने ठाणे जेल में आत्महत्या की कोशिश की थी केपी गोसावी ज्ञानेश्वर सिंह की चाल से परेशान हो गया था
बता दें कि यह वही केपी गोसावी है जिसने एन सी बी की हिरासत में रहते आर्यन खान के साथ सेल्फी ले ली थीनवाब मलिक ने यहीं से गोसावी को कैच कर लिया था और समीर वानखेड़े को मुसीबत में डाल दिया था मीडिया ने गोसावी को समीर वानखेड़े का पंटर तक बता दिया था
इसी सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने केपी गोसावी को स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया था सूत्र बताते हैं कि गोसावी जैसा स्टेटमेंट देना चाहता था वैसा सीबीआई ने रिकॉर्ड नहीं किया गोसावी के उस स्टेटमेंट को ए बी आई बाद में प्रकाशित करेगा फिलहाल उसमें से एक स्टेटमेंट गोसावी का ऐसा था कि उसने ठाणे जेल में आत्महत्या की कोशिश की थी बताते हैं कि पिछले वर्ष ज्ञानेश्वर सिंह का एक बंदा कपिल ठाणे जेल में गोसावी से मिला था। कपिल ने गोसावी को ऑफर दिया कि जैसा वह चाहता है यदि वैसा ही बयान वह समीर वानखेड़े के खिलाफ देगा तो ज्ञानेश्वर सिंह उसे मात्र छह दिन के अंदर बाहर निकाल देंगे इसके पहले पुणे जेल में गोसावी से मिलने एक महिला वकील गई थी उसने ऑफर किया था कि जैसा वह चाहती है यदि वह समीर वानखेड़े के खिलाफ वैसा बयान देता है तो साहबउसे ढाई करोड़ रुपए देंगे
इससे भी पहले सुनील पाटिल के कहने पर केपी गोसावी पूजा ददलानी से रुपए लेने चला गया था वहां भी फंस गया था इन सबसे कंटाल कर केपी गोसावी ने ठाणे जेल में आत्महत्या की कोशिश कर ली आत्महत्या की कोशिश की घटना ठाणे जेल के रिकॉर्ड में दर्ज है केपी गोसावी अगर सुरक्षित रहा तो ये सब घटनाएं वह कोर्ट और सीबीआई के समक्ष लिखित में रखने वाला है

Post a Comment