लखनऊ सुल्तानपुर समस्त शैक्षणिक गैर शैक्षणिक कर्मी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सुल्तानपुर द्वारा तेजी से फैल रहीआंखो की बीमारी के सम्बंध में जारी की एडवाइजरी
लखनऊ सुल्तानपुर समस्त शैक्षणिक गैर शैक्षणिक कर्मी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सुल्तानपुर द्वारा तेजी से फैल रहीआंखो की बीमारी के सम्बंध में जारी की एडवाइजरी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वर्तमान में छात्र-छात्राओं तथा समाज में आई फ्लू बहुत तेजी से फैला हुआ है आई फ्लू के लक्षण एवं आई फ्लू होने पर क्या करें तथा उसे फैलने से रोकने हेतु क्या करें
आई फ्लू के लक्षण
आंखों का लाल होना आंखों में सफेद और पीले रंग का कीचड़ आना आंखों से पानी बहना आंखों में सूजन आंखों में खुजली और दर्द होना मैक्सीफ्लोक्सासिन आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें आंखों को साफ करने के लिए साफ़ और सूती कपड़े का इस्तेमाल लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं
आई फ्लू को फैलने से रोकने के लिए बरते सावधानी जिसमे मुख्य रूप से जेपी पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहन कर रखें टीवी या मोबाइल देखने से बचेंआंखों को बार-बार छूने से बचे आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल ना करें।आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना ना भूलें किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट ना बनाएं प्रभावित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें तौलिया या रुमाल ना साझा करें प्रभावित व्यक्ति को आंख छूने के बाद अन्य सामान छूने से रोके बाहर से आने के बाद आंख साफ पानी से धोएं
अस्तु आप समस्त को निर्देशित किया जाता है कि आई फ्लू आंख आना के लक्षण तथा बचाव एवं फैलने से रोकने के संबंध में दिए गए सुझाव का पालन करना सुनिश्चित करें एवं दिए गए निर्देशों के संबंध में सभी को अवगत कराएं
Post a Comment