सभासद पति मनोज गुप्ता ने अपने वार्ड के विकास के लिए कसी कमर
सभासद पति मनोज गुप्ता ने अपने वार्ड के विकास के लिए कसी कमर
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगरपालिका के मोहल्ला रंगरेजान2 के सभासद पति मनोज गुप्ता ने अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाने के लिए वार्डवासियों व नगरपालिका के सफाई कर्मियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया।जिससे कि मोहल्ले वासियों को रोजाना नाली जाम होने से छुटकारा मिल सके व पानी का निकास आसानी से ताल तलैया में जा सकें। मनोज गुप्ता ने लोगो से स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या के रूप में अपनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने घर की सफाई अपने कार्यस्थल की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।
Post a Comment