अयोध्या बीकापुर नए तहसीलदार ने संभाला कार्य भार एसडीएम से औपचारिक किया मुलाकात
अयोध्या बीकापुर नए तहसीलदार ने संभाला कार्य भार एसडीएम से औपचारिक किया मुलाकात
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अयोध्या काफी दिनो से खाली चल रही तहसीलदार बीकापुर की कुर्सी बुधवार को आबाद हो गई आजमगढ़ से आए तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार
कार्यभार लेने के बाद एसडीएम राज कुमार पांडेय और अधिवकताओ से की औपचारिक मुलाकात कर्मचारियों से मिलकर अपने अपने कार्य समय सीमा के भीतर करने और देर तक रुक कर कार्य निपटने को कहा है
तहसीलदार श्री सिंह ने बताया कि राजस्व अभिलेखों को दुरुस्त करने और फीडिंग कार्य को तेज करने के लिए कहा है श्री सिंह आजमगढ़ में चार साल तैनात रहे है उनकी कार्यशैली काफी तेज दिखी है
Post a Comment