सीतापुर के साई कृपा गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की कार्यकारणी का गठन हुआ
सीतापुर के साई कृपा गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की कार्यकारणी का गठन हुआ
आज दिनांक 13/08/23 को सीतापुर के साई कृपा गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की कार्यकारणी का गठन हुआ । अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के संरक्षक श्री राजेश गुप्ता-हरदोई, श्री बृज मोहन गुप्ता शाहजहांपुर, श्री लछमी नारायण गुप्ता-सीतापुर, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता गोला, श्री वेद प्रकाश गुप्ता-बरबर ने सर्वसम्मिति से अध्यक्ष पद पर डॉ0 अश्वनी गुप्ता लखीमपुर ,संयोजक श्री मिथलेश गुप्ता उर्फ बल्ले, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता गोलगोकर्ण नाथ, महामंत्री श्री कमलेश गुप्ता-एडवोकेट-लखनऊ, कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता-हरदोई, संगठन मंत्री श्री रामनिवास गुप्ता लखीमपुर, श्री प्रमोद गुप्ता-हरदोई,श्री दीपक गुप्ता/लखीमपुर, श्री ललित गुप्ता खटेली को बनाया गया । अध्यक्ष डॉक्टर श्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि 8-10 जिलों में हमारा समाज करीब 20-25 लाख की संख्या में निवास करता है हमारे समाज के युवाओं को उच्च प्रशासनिक सेवाओं में अपनी भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है तथा राजनीति मे उच्च प्रतिनिधित्व के लिए हमे एकजुट होकर अपना अधिकार प्राप्त करना होगा।
Post a Comment