लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा त्रिलोक नाथ हाल आयोजित की गई बैठक
लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा त्रिलोक नाथ हाल आयोजित की गई बैठक
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊपच्चीस अगस्त दो हजार तेईस लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ की मांग पर गत माह की भांति इस माह भी दिनांक- पच्चीस अगस्त को त्रिलोकनाथ हाल लालबाग नगर निगम लखनऊ मेंबी आहूत की गई नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा द्वारा लम्बित पेंशन प्रकरणों की सूची अयोध्या प्रसाद तिवारी सहायक लेखाधिकारी को निस्तारण हेतु पे्रषित की गई लम्बित पेंशन प्रकरणः एक स्व0 राजू पुत्र घसीटे, सफाई कर्मचारी, गनेशगंज वार्ड दो. स्व0 राज कुमार सफाई कर्मचारी, चैक दौलतगंज वार्ड तीन स्व0 अशोक कुमार पुत्रा स्व0 द्वारिका सफाई कर्मचारी हजरतगंज वार्ड चार स्व0 सजीवन लाल लोडर सआदतगंज वार्ड पांच स्व0 शफी अहमद कर निरीक्षक-दो, कर विभाग जोन- दो छह. स्व0 धर्मेन्द्र कुमार द्वितीय श्रेणी लिपिक कर विभाग जोन छह सात स्व0 रमेश चन्द्र गैंगकुली मार्ग प्रकाश विभाग आठ स्व0 मो0 लईक, बेलदार अभियन्त्राण जोन- तीन नव. स्व0 रामनाथ अनुचर आर0 आर0 विभाग दस स्व0 दिनेश कुमार अनुचर आर0 आर0 विभाग ग्यारह अशोक कुमार सफाई कर्मचारी इन्द्ररानगर वार्ड बारह श्रीमती बाला देवी सफाई कर्मचारी सआदतगंज वार्ड तेरह स्व0 यासीन भिश्ती हजरतगंज वार्ड संघ अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पेंशन अदालत में न ही लम्बित पेंशन पत्रावली निस्तारित की गई है विभागाध्यक्षों की उपस्थिति न होने के कारण आज पेंशन अदालत में कोई भी पेंशन प्रकरण निस्तारित नहीं होने के कारण पेंशनरों में आक्रोश व्याप्त है संघ अध्यक्ष द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को वर्ष एक चार दो हजार तेईस तक के महँगाई भत्ते का अन्तर की धनराशि का तत्काल भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में भी प्रकरण पेंशन अदालत के सम्मुख रखा गया अयोध्या प्रसाद तिवारी सहायक लेखाधिकारी द्वारा प्रकरण के निस्तारण का आश्वासन संघ को दिया गयासम्पादक महोदय
Post a Comment