Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नई दिल्ली सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को मिले सख्त निर्देश अब अवकाश लेने का स्पष्ट कारण बताना होगा स्टूडेंट को

 लखनऊ नई दिल्ली सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को  मिले सख्त निर्देश अब अवकाश लेने का स्पष्ट कारण बताना होगा स्टूडेंट को



अदिति न्यू श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


जिन विद्यार्थियों की अटेंडेंस कम होगी उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूलों को भी अपने हाजिरी रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड भी अपडेट रखने को बोला गया है  बोर्ड की टीम कभी भी स्कूल का औचक निरीक्षण करके रिकॉर्ड जांच सकती है किसी तरह की कोताही बरतने पर स्कूलों पर जुर्माना लगाने से लेकर उनकी मान्यता रद्द करने तक का प्रावधान किया गया है  यदि कोई विद्यार्थी बार बार छुट्टी ले रहा है या अनुपस्थित रह रहा है तो स्कूल द्वारा उसके अभिभावकों को लिखित में सूचित करना होगा  स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं या नहीं हाजिरी रजिस्टर में हर दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करके शिक्षक व स्कूल अधिकारियों के विधिवत हस्ताक्षर करवाने होंगे यदि दसवीं बारह वीं के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण या अन्य गतिविधि के लिए कहीं गए हुए हों तो इसका उचित रिकॉर्ड भी बना कर रखना होगा ताकि अचानक निरीक्षण के समय इसे उपलब्ध करवाया जा सके अवकाश पर जाने वाले विद्यार्थी के पास अवकाश का उचित और वांछित कारण होना चाहिए यदि किसी छात्र की हाजिरी कम रहती है तो इस बारे में बोर्ड को अवगत करवाना होगा

कोई टिप्पणी नहीं