लखनऊ हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
लखनऊ हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
हापुड़ पिलखुवा सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक से कच्चे नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने ट्रक मालिक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा सादा कपड़ों में चौकी पहुंच गए पुलिसकर्मियों ने एसपी अभिषेक वर्मा के सामने ही रिश्वत के नौ हजार रुपये ले लिए जिसके बाद एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को मौके पर बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कराय दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है
हरियाणा के दुवलधन थाना बेरी जिला झज्जर निवासी मनींदर ने बताया कि उसके पिता कप्तान सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है बुधवार को चालक सन्नू खान निवासी जाहर खेडा जिला अलवर राजस्थान मददुर कर्नाटक के साथ कच्चा नारियल भरकर मुरादाबाद के लिए जा रहे थे पिलखुवा फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक में पंचर हो गया जिसके बाद पीछे से आई एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। पिलखुवा की मारवाड़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चौकी पर लाकर खड़ा कर लिया
आरोप है कि मारवाड़ चौकी पर तैनात सिपाही गौरव और यशवीर ने क्षतिग्रस्त ट्रक से नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में लाखों रुपये का माल था जो चार-पांच दिन देर होने पर खराब हो जाता इसी का हवाला देेते हुए पुलिसकर्मियों ने उससे रिश्वत मांगनी शुरू कर दी बाद में पच्चीस हजार रुपये देने तय हुए
पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांंगने पर ट्रक मालिक के पुत्र मनींदर ने पुलिसकर्मियों से फोन पर बात की उसके बाद मामला पच्चीस हजार में तय हुआ मनींदर ने बुधवार रात करीब साढ़े दसबजे एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे वह सादा कपड़ों में निजी कार से मारवाड़ पुलिस चौकी पहुंचे यहां चौकी से कुछ दूर उन्होंने पहले ही मनींदर व उसके साथ मौजूद लोगों को चौकी पहुंचकर रुपये देने के लिए कहा इन लोगों के साथ एसपी भी चौकी पहुंच गए जहां दोनों पुलिसकर्मी मौजूद थे दोनों ने पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जिसके बाद उन्हें नौ हजार रुपये दे दिए गए बाकी कुछ देर बाद देने की बात हुई बड़ी बात यह रही कि एसपी को पुलिसकर्मी पहचान ही नहीं पाए और उनके सामने ही रिश्वत की डील हुई उनके सामने ही दोनों पुलिसकर्मियों ने नौ हजार रुपये भी थाम लिए घटना से गुस्साए एसपी ने तुरंत पिलखुवा कोतवाल नीरज कुमार को मौके पर बुलाया और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुबह जेल भेज दिया गया
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि खाकी को दागदार करने वाले सिपाही यशवीर जिला फिरोजाबाद के गांव संजयपीर व गौरव मथुरा जिले के गांव नंगलारतु का रहने वाला है दोनों सिपाही 2020-21 बैच के हैं और पिछले डेढ़ साल से हापुड़ में तैनात थे दोनों के इस कारनामे ने जहां खाकी को बदनाम किया है वहीं खुद का भविष्य भी बर्बाद कर लिया
Post a Comment