गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में बैज अलंकरण का किया गया समारोह
गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में बैज अलंकरण का किया गया समारोह
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
नगर के गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में गत दिवस बैज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्र छात्राओं को उनके अधिकार एवम जिम्मेदारी बताई गई। जिससे देश के शिक्षित युवाओं के माध्यम से एक विकसित राष्ट्र और समाज का उदय हो सके। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक जसमेल सिंह प्रबंधिका हरदीप कौर उप प्रबंधक अमनप्रीत सिंह उप प्रबंधिका रमनजीत कौर प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती हरजिंदर कौर ने छात्र छात्राओं को बैच प्रदान किए जिसमे सीनियर हेड बॉय अभय प्रताप सिंह एवम हेड गर्ल मनप्रीत वालिया जूनियर वर्ग से हेड बॉय वरदान सिंघल हेड गर्ल विधुसी यादव अनुशासन प्रभारी नितिन वर्मा व पलक सिंह खेल प्रभारी शिवम सिंह नवनीत कौर एवम हाउस इंचार्ज - रोज हाउस कप्तान रिया कुमारी उप कप्तान राधा यादव आर्किड हाउस से राधिका गुप्ता गगनदीप कौर मैरी गोल्ड हर्षिता गुप्ता सुखप्रीत कौर लीली हाउस से ओवशा वेग तथा सुहानी गुप्ता को चुना गया। स्कूल प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी ने बच्चो को शपथ दिलाकर अनुशासन में रहने की सीख दी और स्कूल प्रबंधक ने सभी बच्चो को शुभ कामनाएं दी।
Post a Comment